रविवार, जून 10, 2012

टीस नहीं जा पाई


बाग नहीं, पेड़ नहीं- ना ही वो अमराई,
ना वो वानर-सेना - ना ही कोयल आई.
हर सुबह आ जाती थी, इठलाती-बलखाती,
जाने किस गाँव गयी, अस्त-मस्त पुरवाई.
बौर-नहीं, आम नहीं, छना-फटा घाम नहीं,
ताशों की गड्डी अब, जाती ना लहराई.
शिव-फल क्या चखेंगे, कट-फल तक दीखे ना,
जामुन की खोज में गिलहरी भी ना आई.
तोते किसी और ठौर, मारते ही होंगे चोंच,
कच्चे अमरुद की तो, चटनी भी ना खाई.
बदल गए गाँव-खेत, सूख गयी पोखरी,
कोई चुरिहारिन गाँव- झाँकने को ना आई.
छूट गयी छाछ, लिए कोला हम बैठे हैं,
टाईप किये जाते हैं, सूख गयी रोशनाई.
'क्या थे वो दिन' से बढ़के- एक चीज़ और थी,
बुड़बक मुझे कहती थी, टीस नहीं जा पाई.
***