गुरुवार, दिसंबर 27, 2012

वो दिन गए दिलवाली थी ये


वो दिन गए दिलवाली थी ये, अब ये बड़ा एन. सी. आर. देखो.  
दो दिन की जिन्दगी है बाबू मेरे,  तमाशे यहाँ के तो चार देखो.

जगमग है मीना-बाजार देखो, दिल्ली का क़ुतुब मीनार देखो.
बड़ी-बड़ी चीज़ों का नज़ारा करो, चढ़ कर के सारा संसार देखो.

कॅामन-वेल्थ और भागीदारी भी है- कपड़े-लत्ते तार-तार देखो,
फ्लाई-ओवर सुविधा की खातिर बने, सड़कों से उठती पुकार देखो.

पढ़ने की फीस बहुत भारी यहाँ-  इज्जत की जूतम-पैजार देखो,
धौला-कुआं वाला पकड़ा गया, तो- मेरठ का ताज़ा शिकार देखो.

गुनाहों पर पुलिस बहुत सख्त है, टी.वी. में बूटों की मार देखो,
शर्म कितनी कितनी ज्यादा है दैया मेरी- ठंढे पानी की बौछार देखो.

दिल्ली की ऐसी सरकार देखो, विज्ञापन भरे हैं- अखबार देखो,
कूड़े के ढेर पर तो सोते हैं वे- कहते हैं यू. पी. बिहार देखो.

मैडमों का राज है, ऐ मुनिया मेरी, बातें न करना बेकार देखो,
नारे थे वोट के लिए ही मेरी जान, दुश्मन है नारी की- नार देखो.
दिल्ली का क़ुतुब मीनार देखो...
---

बुधवार, दिसंबर 19, 2012

बस और माया कैलेंडर

दिन भर टी. वी. देखा था-
गाँव से आये चाचाजी ने,
और बड़बड़ाए थे, 
पूरी रात-
बचा लो... 
कोई है?
हे धरती माता..
पूछे जा रहे हैं आज, 
सुबह से ही,
बचवा- बताओ,
या पता करो,
बस कहाँ और कब बनी थी.
माया कैलेंडर बनाने वालों ...
         ---

डिजिटल इतिहास

वे बनाए जा रहे हैं,
इतिहास, 
जिसे लिखा जाएगा,
डिजिटल-
बदले जा सकते हैं,
जिनके फॉण्ट, 
और आकार,
अपनी सुविधानुसार,
परन्तु,
नियमानुसार, 
नहीं बदली जायेंगी-
संख्या, स्थान और तिथियाँ,
हां, बदल सकते हैं अभी ...
लिखने से पहले,
डिजिटल इतिहास.
माफ कीजियेगा ...
जस्ट होल्ड ऑन प्लीज...
कोई ब्रेकिंग न्यूज है टी वी पर.
        ---

मरा हुआ आदमी!

थका हुआ आदमी-
उतना थका नहीं होता,
जितना एक मरा हुआ आदमी,
होता है मरा हुआ,
थामे हाथों में,
कैमरे फ्लैश वाले, 
और कलम पारकर की,
चिल्लाता बैठ कर,
समूह और जत्थों में,
पटकता माथा, 
मातम मनाता,
अपनी मौत का!
---

शुक्रवार, नवंबर 23, 2012

छूटता ही नहीं रूठना


छूटता ही नहीं,
अपना रूठना,
बात-बात पर,
गो छोड़ चुके हैं मनाना,
बहुत पहले से,
सभी दोस्त,
इकलौता बेटा,
और आधी जिंदगी.
मै रूठा बैठा,
सोच रहा हूँ,
सबने आखिर,
क्या सोचा होगा!
     ---

रविवार, नवंबर 18, 2012

तुम नहीं आओगे...

तुम नहीं आओगे- ऐसा लगता है, मैं ही खबर दे दूं, दिल ये कहता है,
भंवरे तो उतनी गूँज करते नहीं, पर अब भी जूही यहाँ महकती है,

गोया भूले से इधर आया हो, या कि उसे खींच कोई लाया हो,
सूरज भी पहले जैसा लगता नहीं, दिखने में आग तो दहकती है.

इक जगह ना चैन से ठहरता है, चन्दा भी आता-जाता रहता है,
टिक गया 'नज़र' जो दो-चार घड़ी, चांदनी फिर जोर से लहकती है.


न कहा कुछ भी मैंने कोयल से, क्या है पगली को एक पागल से,
रात मानो काटी हो- मेरी ही तरह, देखते ही सुबह वो कुहकती है.


जैसे पसरा हुआ सा मातम हो, कोई गुजरा है बस- नया गम हो,
ना तो इठला के छुए फूलों को, अब न भूले- हवा बहकती है.
---

शुक्रवार, नवंबर 16, 2012

एक राजा था!

एक राजा था,
ठीक से कहें तो-
एक रानी थी.

प्रजा कैसी थी,
इसका पता चलते ही,
लिख दी जायेगी,
एक कहानी.


हाँ,
जितना ज्यादा लंबा लगा वक्त,
उतनी छोटी होगी,
यह कहानी.

गुरुवार, नवंबर 01, 2012

ना ही बंद हुई खिड़की


नजारा-ए-महफ़िल, तुर्रा वैसी उनकी शिरकत,
न वाह मुंह से निकला, हाय- आह भी न निकली.

गुस्ल-ओ-वजू, नमाज़,  रोज़े भी किये हमने,
न ही खुशबू कम हुई, उनकी चाह भी न निकली.

हम पड़े थे राह में- कि कुछ रिवायतें होती हैं,
ये क्या-  न उठे पाँव, ढंकी बांह भी न निकली!

क्या इसे ही कहते हैं नज़र’- उम्मीद, इंतज़ार,
ना ही बंद हुई खिड़की, कोई राह भी न निकली.
***

पियू घर जाणा


कुछ ना सुहाए मोको, कुछ नईं भाणा,
माई री माई मोको, पियू घर जाणा.

एक तले पे, सौ फुलवारी, 
दूजे पर है, सेज हमारी,
तीजे पे चढ़ि मै सब सुख पाणा. माई...

चौथे तले पियू साज बजाए, 
जितना भी नाचूंमन ना अघाए,
कौन सुनाए
, मधुर अस गाणा. माई...

पंच पे छप्पन भोग बनाऊं
, 
पियू मॉगे, पर जी ललचाऊं,
छठवें चढ़ि के पियू को जिमाणा. माई...

सात तले पर
, आखिर बाजी, 
जो पियू भाए, सो मन राजी,
चाहूं पिया मोहे समझे न माणा. माई...
***

हारा, क्या हुआ?


कल साक़ी की आँखों से, इशारा क्या हुआ,
मत पूछिए महफ़िल में- नज़ारा क्या हुआ.

बुलाया किस-किस को साक़ी ने- उज्र क्यों,
आखिर में तो हमें ही पुकारा- क्या हुआ.

न दीवाना था- मै जाँ को हथेली पे ले गया,
सोचो तो- ऐसा इम्तेहां, दुबारा क्या हुआ?

तुम जीत लो जहां, दुनिया भी रख लो तुम,
क्या मिला नज़रको छोड़ो- वो हारा, क्या हुआ!
***

जरूरी नहीं रोने की वजह


बस रो रहा हूँ,
वजह ?
याद नहीं.
कोई कितना याद रखे भला!
हां,
भला से याद आया-
कितना भला था,
सन अस्सी का ज़माना.
न सरकार रूलाती थी,
न कोई दरकार नचाती थी,
दो वजहें तो याद आ ही गयीं न,
और हां,
सुमन भी दाल में ना-ना करते भी,
चार चम्मच घी डाल ही देती थी,
बंटू भी पैर की उंगलियां चटकाकर बजाये बिना,
रूठा-रूठा सा रहता था,
बाबूजी भी इतने खिसियाते नहीं थे,
बस कभी-कभी,
अपने पितृत्व पर  संदेह कर चुप हो जाते थे,
और-
इसी बाजार के लोग मुझे पकड़ते रहते,
मै छुड़ाता रहता था-
अरे भाई कुछ नहीं चाहिए.
आप भी तो मुझसे मिलने,
हफ्ते में दो बार आते ही थे.
तब न आपको पता था-
न मै ही जानता था,
अकेली उम्र ही बढ़ती है,
बाकी सब कुछ घटता जाता है,
अब आप ही बताएं,
रोने के लिए वजह जरूरी है क्या?
मेरा तो मानना है कि,
जरूरी बस रोना होता है,
कोई वज़ह नहीं.
     ***

सोमवार, सितंबर 17, 2012

गोजर


लिपट गई थी,
दौड़ अचानक.
मै नीचे-
वो ऊपर,
चिकनी मिट्टी के.
बारिश ने कर दिया था,
आटा गीला,
धीरे-धीरे,
बूँद-बूँद ने,
माओं ने भी छोड़ दिए थे,
ठसिया कर,
बे-मन के,
बढते-घिसटते-
छोटे-छोटे गोजर,
देख जिन्हें डर गयी थी वो.
इतने दिनों के बाद दिखा एक गोजर,
हो सकता है मादा हो,
हो सकता है माँ भी हो,
क्या जाने यह उन्हीं की हो...
क्या हो गया है?
इस बारिश में,
तेज़ाब बरसने लगा है.
        ---

रविवार, अगस्त 12, 2012

इतना मिला जो प्यार तो...


इतना मिला जो प्यार तो, हैरान सी मर जाऊंगी,
आसानियाँ होंगी तो हो मजबूर- ठहर जाऊंगी.

इतना यकीं है तुमसा कोई, ढूँढे से नहीं पा सकते,
अल्ला-कसम मिला कोई, अल्लाह से डर जाऊंगी.

रौशनी नहीं तो क्या, थोड़ी सी देर रूक तो लो,
बिजली सी बनके देखना, तुम में उतर जाऊंगी.

पत्थर हूं, मै चट्टान हूं- जब तक तू मेरा साथिया,
तुमसे बिछड ऐ नज़र’, मै रेत सी- झर जाऊंगी.

बदली है कैसी ये हवा, चलने लगी हैं आंधियां,
पकड़ा न मेरा हाथ जो, बह के किधर जाऊंगी.
---

शनिवार, जुलाई 28, 2012

अल्लाह पे भरोसा कर!


निकला जैसे ही-
अपने घर से आफताब,
, रौशनी खड़ी हुई-
गुलाब की कली पर.
मुकम्मिल नहीं थे,
रंग,
जिसके अभी तक.


फिर-
जाग गयीं फौरन,
ओस की वो बूँदें.
और,
चलने लगीं नीचे-
खुदा हाफिज,
मेरी बच्ची,
अल्लाह पे भरोसा कर!
---

रविवार, जुलाई 15, 2012

नीम, आम और पीपल

एक नया अरमान लिए,
जाता था हर रोज,
(कभी-कभी दो-तीन बार भी),
उससे मिलने,
(कभी-कभी नहीं मिलती थी),
बहुत तेज चाल में भी,
दिख ही जाते थे,
तीन पेड़-
नीम, आम और पीपल के,
कई मौसम बदले,
देखता गया था मै,
बौर से लेकर आम तक,
नहीं लगे-टंगे कभी-
नीम या पीपल पर,
लेकिन हां,
जाता था जिससे मिलने मै-
वह अब यहीं है,
बैठी हुई खिड़की के पास,
उधेड़ रही है-
वही स्वेटर,
जो मिलने के उन दिनों,
मै अक्सर पहनता था.
वैसे-
कुछ कह नहीं सकता,
नीम और पीपल,
बौर या आम के बारे में.
...
(पिताजी की डायरी से उतारी है, मैंने नहीं लिखी).
                 ***

शनिवार, जुलाई 14, 2012

कबूतर नहीं मिले.


पाक है मुहब्बत,
और इश्क है खुदा?
उठेगा नहीं हमसे,
इस झूठ का वज़न.

फिर,
गम उठाने की-
कोई शर्त  है आयद?
'....'
करना मुआफ साहिब!


खत आपको ना पहुंचे,
तो समझना-

मेरी खता नहीं,
कबूतर नहीं मिले.
      ---

शनिवार, जुलाई 07, 2012

तमाशा उनका है, तमाश-बीन भी वही!


हालात पे रोना है यूं- तो कीजिये भी क्या,
जानी ना कद्र, तुर्रा ये- शौक़ीन भी वही.

हैरान होके लीजिए न, नाम खुदा का,
जो एक है, सो दूसरा- और तीन भी वही.

सरकार दर्द जानती, सरकार देखती,
पर माजरा अजीब है कि, दीन भी वही.

हट जाइए, सो जाइए, कि भूल जाइए,
जिसकी नज़र में किस्सा- ग़मगीन भी वही.

नुक्ताचीनी किस पे, किस बात पे नज़र
ये तमाशा उनका है, तमाश-बीन भी वही.
----

रविवार, जून 10, 2012

टीस नहीं जा पाई


बाग नहीं, पेड़ नहीं- ना ही वो अमराई,
ना वो वानर-सेना - ना ही कोयल आई.
हर सुबह आ जाती थी, इठलाती-बलखाती,
जाने किस गाँव गयी, अस्त-मस्त पुरवाई.
बौर-नहीं, आम नहीं, छना-फटा घाम नहीं,
ताशों की गड्डी अब, जाती ना लहराई.
शिव-फल क्या चखेंगे, कट-फल तक दीखे ना,
जामुन की खोज में गिलहरी भी ना आई.
तोते किसी और ठौर, मारते ही होंगे चोंच,
कच्चे अमरुद की तो, चटनी भी ना खाई.
बदल गए गाँव-खेत, सूख गयी पोखरी,
कोई चुरिहारिन गाँव- झाँकने को ना आई.
छूट गयी छाछ, लिए कोला हम बैठे हैं,
टाईप किये जाते हैं, सूख गयी रोशनाई.
'क्या थे वो दिन' से बढ़के- एक चीज़ और थी,
बुड़बक मुझे कहती थी, टीस नहीं जा पाई.
***